Madhya Pradesh

उज्‍जैन :  मध्यप्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में गुरूवार को भूमिपूजन करेंगे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

उज्‍जैन, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरूवार का दिन मध्यप्रदेश और उज्जैन के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। भारत की पहली मेडिसिटी गुरूग्राम में है। अब दूसरी मेडिसिटी उज्जैन में बनने जा रही है। यह मध्यप्रदेश की पहली मेडिसिटी होगी। इसका भूमिपूजन गुरूवार को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे। इस अवसर पर उज्जैन शहर एवं जिले की अनेकानेक संस्थाओं द्वारा डॉ.यादव का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। बुधवार से ही शहर में उत्सवी माहौल बनने लग गया था। डॉ.यादव भूमिपूजन के बाद एक महती सभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होने अपने संदेश में प्रदेशवासियों एवं उज्जैनवासियों को बधाई दी है। डॉ.यादव ने बताया कि 1,42,034.06 वर्ग मीटर क्षेत्र में 592.3 करोड़ रूपए लागत से बननेवाली मेडिसिटी का कुल क्षेत्रफल 14.97 एकड़ होगा। इसमें कुल बेड की संख्या 550 रहेगी।

ऐसी है मेडिसिटी की सौगात

* 550 बेड का टिचिंग हॉस्पिटल होगा। जिसमें आपातकालीन सेवा 12 महिने,24 घण्टे,सातो दिन रहेगी। यहां जांच हेतु सिटी,एमआरआई,एक्स-रे , फ्लोरोस्कोपी,अल्ट्रा साउण्ड मशीनें होंगी। ओपीडी जनरल एण्ड सुपर स्पेशियलिटी रहेगी। वहीं आयपीडी बेड 550 रहेंगे। यहां आयसीयू-सीसीयू + डायलिसिस के 70 बेड अलग से रहेंगे। इसीप्रकार 11 माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर,1 केथलेब,2 एण्डोस्कोपी कक्ष होंगे। कैंसर मरीजों को दी जानेवाली मेडिसिन के लिए न्यूक्लियर मेडिसिन डिपार्टमेंट अलग से बनेगा। रेडियोथैरेपी की दो यूनिट,बंकर विथ ब्रेची थैरेपी एण्ड सिटी सिमुलेटर रहेगा। बाहर से आनेवाले मरीजों/परिजनों के लिए तथा चिकित्सकों/स्टॉफ के लिए अलग से केफेटेरिया बनेगा।

* यहां पढ़ाई के लिए मेडिकल कॉलेज में 150 एडमिशन दिए जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए 180 क्षमतावाले 4 लेक्चर थियेटर रहेंगे। 250 क्षमतावाले 2 परीक्षा कक्ष होंगे। साथ ही एक-एक सेंट्रल लायब्रेरी,टिचिंग एण्ड फेकल्टी एरिया,लेबोरेटरी एण्ड स्कील लेब रहेगी।

* नर्सेस होस्टल्स 380 क्षमतावाला बनेगा। जिसमें पार्किंग-कॉमन रूम-किचन-डायनिंग अलग से रहेगी। इसीप्रकार मेडिकल की पढ़ाई करनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए यूजी के 615 और इंटर्न के 128 क्षमता वाले छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। आरडीएच छात्रावास यहां 145 क्षमतावाला बनेगा। जिमनेशियम भी निर्मित किया जाएगा। यहां 24 घण्टे अत्याधुनिक आपातकालीन फायर सिस्टम काम करेगा। बिजली की बचत के लिए सोलर प्लांट्स लगेंगे। परिसर के भीतर के सभी क्षेत्र पूर्णत: वातानुकूलित होंगे। छत का पानी जमीन में सिस्टम लगाकर भू-जल स्तर बढ़ाया जाएगा। सिवेज आदि उपयोग में लिया गया पानी को पुर्नशुद्धिकरण करके बागवानी में उपयोग में लाया जाएगा। सख्याराजे प्रसुतिगृहवाले स्थान और जिला अस्पतालवाले स्थान पर बननेवाले मेडिकल कॉलेज एवं छात्रावास आदि भवनों को जोडऩे के लिए एक फुट ओवर ब्रीज बनेगा जोकि आगर मार्ग के उपर से जाएगा।

भवनों का विवरण

1. टिचिंग हॉस्पिटल: बेसमेंट+ग्राउण्ड फ््लोर+9 फ्लोर-550बेड

2. मेडिकल कॉलेज : बेसमेंट+ग्राउण्ड फ्लोर+8 फ्लोर-150 एडमिशन

3. नर्सेस होस्टल : एस+14 मंजिल-380 क्षमतावाला

4. यूजी+इंटर्न गल्र्स होस्टल: एस+14 मंजिल-286+58 क्षमतावाला

5. यूजी+इंटर्न ब्वॉय होस्टल: एस+11 मंजिल-329+70 क्षमतावाला

6. आरडीएच ब्लॉक: एस+14 मंजिल, 145 क्षमतावाला

7. सर्विस ब्लॉक: साईट ए- जी+2

8. एमजीपीएस ब्लॉक: भू तल

9. ईईएस ब्लॉक: साईट बी-भूतल

10. लायब्रेरी ब्लॉक: जी+2

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top