Madhya Pradesh

उज्जैन: काली सिंध नदी में तैरती हुई मिली कार, कार मालिक की तलाश में जुटी पुलिस  

उज्जैन, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उज्जैन के पास कायथा थाना क्षेत्र स्थित काली सिंध नदी में सोमवार सुबह एक कार तैरती हुई मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकलवाया। कार पूरी तरह से खाली थी। रजिस्ट्रेशन नंबर से कार के जबलपुर पासिंग होने की जानकारी मिली है। पुलिस कार मालिक की तलाश कर घटना के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।

कायथा थाना टीआई राम कुमार कोरी ने बताया कि ग्राम बीरगोद के ग्रामीणों ने साेमवार सुबह कार के काली सिंध नदी में डूबने की सूचना दी थी। सूचना के बाद पुलिस माैके पर पहुंची। यहां नदी में सफेद रंग की कार उल्टी तैर रही थी। जिसके बाद जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया। जांच में पता चला है कि कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 5649 जबलपुर पासिंग है। कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। पुलिस कार मालिक की तलाश कर घटना का पता लगाएगी। कार के नदी में गिरने की खबर कार चालक ने भी नहीं दी। इस बात से भी पुलिस हैरान है। घटना की बारीकी से जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। टीआई कोरी ने कहा कि कार चालक या मालिक का पता लगने और उससे बात हाेने के बाद ही घटना स्पष्ट होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top