उज्जैन,11 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाकालेश्वर मंदिर के समीप स्थित निजामुद्दीन कालोनी को नगर निगम की जेसीबी की मदद से नेस्तनाबूद कर दिया गया है। यहां 2 हैक्टेयर भूमि पर फैले हिस्से से 257 मकान और एक तकिया मस्जिद को ढहा दिया गया। रहवासियों को 32 करोड़ रू. से अधिक का मुआवजा दिया गया है। शासन की कुल 62 करोड़ मुआवजा बांटने की योजना है। महाकाल महालोक के दूसरे चरण के लिए यह भूमि आवश्यक थी। रविवार को भी जेसीबी चलेगी। यह खास बात रही कि मुआवजा मिलने के कारण रहवासियों ने स्वैच्छा से मकान खाली किए। कुछ पर स्टे है, उन्हे अभी नहीं तोड़ा गया है।
शहर के महाकाल महालोक वाले हिस्से में द्वितीय चरण और मंदिर क्षेत्र के विस्तार के लिए समीप में बनी निजामुद्दीन कालोनी और तकिया मस्जिद को बगैर विरोध के ढहा दिया गया। इस भूमि का शासन ने अधिग्रहण कर लिया है। यहां के रहवासियों को 32 करोड़ रू. से अधिक का मुआवजा दिया गया है। शासन की कुल 62 करोड़ मुआवजा बांटने की योजना है। अनेक परिवार पहले ही मकान खाली करके चले गए थे। जिन्होने मकान खाली नहीं किए,उनके मकानों को निगम के अमले ने शनिवार सुबह खाली करवाया और उनका सामान भिजवाने की व्यवस्था की। इन मकानों के रहवासियों को जिला प्रशासन पूर्व में ही नोटिस जारी कर चुका था। शुक्रवार रात को पुलिस-प्रशासन द्वारा मुनादी करवा दी गई थी। वहीं रात्रि में पुलिस ने मार्च पास्ट किया और सभी जगह भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। ताकि कोई शरारती तत्व किसीप्रकार की असामाजिक गतिविधि न फैला सके।
स्टे वाले मकानों को छोड़ा
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एडीएम अनुकूल जैन ने मीडिया को बताया कि तकिया मस्जिद सहमति से तोड़ी है। कतिपय मकानों पर स्टे है, उन्हे छोड़ दिया गया है। शेष मकानों को हटाने का काम रविवार को भी जारी रहेगा। यहां महाकाल महालोक के द्वितीय चरण अन्तर्गत विभिन्न निर्माण आदि होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल