
पूर्वी सिंहभूम, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के
जमशेदपुर स्थित देवनगर गांधी आश्रम क्षेत्र में टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) की हाई प्रेशर रॉ वॉटर सप्लाई पाइप फटने से हुए जल हादसे का जायजा विधायक पूर्णिमा साहू ने शनिवार को लिया।
मौके पर विधायक ने पीडितों से मुलाकात की और प्रभावितों को राशन सामग्री दी। मौके पर उन्होंने कहा कि हादसे से प्रभावित परिवारों को हर हाल में न्याय मिलेगा। साथ ही पीडितों को पुनर्वास और मुआवजे की ठोस व्यवस्था कराई जाएगी।
विधायक ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक टैंकर के माध्यम से नियमित पेयजल आपूर्ति की जाएगी। शौचालय और साफ-सफाई जैसी समस्याओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और टाटा स्टील यूआईएसएल से समन्वय बनाकर जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस हादसे में तेज जल प्रवाह से लोगों के कच्चे मकानों की दीवारें और छतें टूट गईं और घरेलू सामान और राशन सामग्री भीगकर पूरी तरह नष्ट हो गया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा नेता पवन अग्रवाल, रंजीत सिंह, गौरव साहू, मितरू प्रधान, संतोष सेठ सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
