Uttar Pradesh

यूजीसी का पत्र अवैधानिक, शिक्षक काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

ऑक्टा की बैठक

प्रयागराज, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) कार्यकारिणी की एक आपात बैठक अध्यक्ष प्रो उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा निर्गत पत्र, जिसमें पीएचडी और एवं एमफिल डिग्री धारकों की अग्रिम वेतन वृद्धि को वापस लेने का निर्णय लिया गया है, के मुद्दे पर चर्चा हुई।

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में आयोजित बैठक में एकेडमिक स्टाफ के एंट्री लेवल पर एडवांस इंक्रीमेंट के संदर्भ में यूजीसी द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण को असंगत, अन्यायपूर्ण और अवैधानिक कहा गया। सभी सदस्यों ने स्पष्ट रूप से मत व्यक्त किया कि 18 जुलाई 2018 को यूजीसी रेगुलेशन 2018 के भारत सरकार द्वारा ग़जट में प्रकाशित होने के बाद 2017 के पत्र द्वारा पीएचडी और एमफिल के लाभ को समाप्त किया जाना अन्यायपूर्ण है। यह पूरे देश में अध्यापकों और अन्य एकेडमिक स्टाफ को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा।

बैठक में यूजीसी के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करने की बात कही गई। निर्णय लिया गया कि ऑक्टा का एक प्रतिनिधिमंडल 7 मार्च को दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) द्वारा यूजीसी, नई दिल्ली पर दिए जा रहे धरना और प्रदर्शन में सम्मिलित होगा और इस मुद्दे पर डूटा के विरोध का समर्थन करेगा। ऑक्टा अध्यक्ष के नेतृत्व में दिल्ली में डूटा के पदाधिकारीयों से मिलकर आगे विरोध की रणनीति बनाई जाएगी। ऑक्टा कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 7 मार्च को इविवि संघटक महाविद्यालय के समस्त शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्णय का विरोध करेंगे।

कार्यकारिणी में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि शिक्षक समुदाय ऐसे विधि विरुद्ध निर्णय की भर्त्सना करता है। एक ओर नई शिक्षा नीति गुणवत्ता युक्त शोध कार्य को प्रेरित करती है, वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के ऐसे असंगत निर्णय से शोध कार्य पर दीर्घकालिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। यह निर्णय उच्च शिक्षा के लिए नकारात्मक प्रवृत्ति का बीजारोपण करेगा। बैठक का संचालन महासचिव प्रोफेसर संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष डॉ अखिलेश त्रिपाठी ने किया। बैठक में संयुक्त सचिव डॉ आशीष मिश्र, कोषाध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र यादव, प्रोफेसर धीरज चौधरी, प्रोफेसर आनंदपाल, डॉ विवेक कुमार निगम, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, डॉ विवेकानंद त्रिपाठी, डॉ आशीष मिश्र सहित अनेक कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top