Jammu & Kashmir

उधमपुर पुलिस ने पशुओं को तस्करों से करवाया मुक्त

जम्मू, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । उधमपुर में पुलिस पोस्ट डैमनोटे की टीम ने एक गोवंश तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है जिसमें दो गोवंश तस्करों के चंगुल से 02 गोवंश को बचाया गया जो बिना किसी वैध अनुमति के इन गोवंश को रामबन जिले की ओर ले जा रहे थे। दो गोवंश तस्करों राज अली पुत्र गामी निवासी गलियोटे और यूसुफ पुत्र हाकम दीन निवासी लाली, मौंगरी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों गोवंश को बचा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन पंचौरी में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला एफआईआर संख्या 03/2025 दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top