उधमपुर, 19 सितम्बर (हि स )। उधमपुर नागरिक समाज ने एक बैठक कर गत दिन वोटिंग के दौरान पीडीपी नेता और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा शगुन परिहार पर हमले की निंदा की।
बैठक में शगुन पर हमले की निंदा करते हुए सरिता परिहार ने सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ऐसे हमले के लिए जिसमें एक महिला उम्मीदवार वह भी शहीदों की एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया गया। किश्तवाड़ के भगवान मोहल्ला इलाके में एक मतदान केंद्र पर पीडीपी नेता और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी वोटिंग की सूचना मिलने पर वह मतदान केंद्र पर पहुंचीं।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि आज शगुन परिहार पर हमला करने वाले ऐसे तत्वों का क्षेत्र में सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने का पुराना इतिहास रहा है। वक्ताओं ने कहा कि परिहार केवल किश्तवाड़ की लड़की नहीं है बल्कि वह पूरे देश की बेटी है जो अपने पिता और चाचा की शहादत का सामना करने के बावजूद साहसपूर्वक लोगों के हितों के लिए लड़ रही है और किश्तवाड़ जैसे आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र में राष्ट्रवाद और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत कर रही है।
समाज के सदस्यों ने चुनाव आयोग से भगवान मोहल्ला मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान की जांच की भी मांग की और ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जो सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद किश्तवाड़ से महिला उम्मीदवार पर हमले की कोशिश की।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता