RAJASTHAN

राजस्थान में सभी नगर-निकायों, पंचायती राज इकाइयों का करेंगे परिसीमन : यूडीएच मंत्री

स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा

नागाैर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राजस्थान सरकार पूरे प्रदेश में सभी नगर निकायों और पंचायती राज इकाइयों का परिसीमन करेगी। राज्य सरकार एक राज्य-एक चुनाव की दिशा में जड़मत होकर कार्य कर रही हैं। सभी नगर निकायों और पंचायती राज इकाइयों के चुनाव दाे माह में निपटाकर पूरे राज्य में समय-समय पर लगने वाली आचार संहिता से छुटकारा दिलाकर प्रदेश सरकार लगातार चार साल कार्य करेगी।

स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा रविवार काे नागौर सर्किट हाउस में पत्रकाराें से चर्चा कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि नागौर में ताऊसर रोड पर हाउसिंग बोर्ड की जमीन का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इसलिए अतिक्रमणकारी कहीं भी जाएं, इससे कोई मतलब नहीं है। सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोई कोर्ट नहीं है। उन लोगों ने उपभोक्ता मंच के माध्यम से कुछ फैसले पहले अपने हक में करवा लिए थे, वो सारे फैसले शून्य हैं। जल्दी ही इस जमीन पर राजस्थान आवासन मंडल की योजना दोबारा से सृजित करवाकर जो कुछ भी सरकार को करना है, वो निश्चित रूप से करेगी। किसी भी अतिक्रमी को एक इंच भी जमीन उसमें से नहीं लेने देंगे। नागौर में अवैध तरीके से पट्‌टे जारी करने के सवाल पर राज्यमंत्री खर्रा ने कहा कि ये मामला आज संज्ञान में आया है। जयपुर पहुंचने के बाद संबंधित पत्रावली तलब करके जो भी कार्रवाई होगी, वो करेंगे।

यूडीएच राज्यमंत्री खर्रा ने कहा कि नागौर नगर परिषद के खिलाफ गलत पट्‌टे जारी करने, भारी भ्रष्टाचार और करोड़ों की सरकारी जमीन को लेकर फर्जीवाड़ा करने की शिकायत आई है। ये सारी बातें नागौर आने के बाद संज्ञान में आई हैं। जयपुर जाकर इन सभी शिकायतों पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागौर में बीकानेर फाटक पर बनने वाले आरओबी का काम अंतिम चरण में है। रेलवे ब्लॉक मिलने के बाद जल्द ही आरओबी का काम पूरा हो जाएगा और जनता के उपयोग में आने लगेगा। इससे पहले स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा शनिवार देर रात नागौर पहुंचे। राज्यमंत्री खर्रा के नागौर पहुंचने पर किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने मुलाकात की। नागौर सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा, युवा मोर्चा जिला संयोजक मनीष काला और भाजपा नेता पदम सारस्वत ने मंत्री खर्रा की अगवानी की। रविवार सुबह जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, सभापति मीतू बोथरा, नगर परिषद आयुक्त रमेश रिणवां, शहर महामंत्री बजरंग लाल शर्मा, रेवंतराम डांगा, महावीर सिंह सांदू ने यूडीएच मंत्री खर्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top