HEADLINES

मुंबई को ‘अडानी सिटी’ बनाने की साजिश: उद्धव ठाकरे

मुंबई को 'अडानी सिटी' बनाने की साजिश:उद्धव ठाकरे

-उद्धव ठाकरे ने राज्य सरकार पर बोला हमला, इस बार उठाया धारावी पुनर्विकास का मुद्दा

मुंबई, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार मुंबई को अडानी सिटी बनाने की साजिश रच रही है। इसी वजह से मुंबई के धारावी इलाके के पुनर्विकास योजना का काम उद्योगपति अडानी को सौंप दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि धारावीवासियों का पुनर्वास करते समय उसी जगह 500 वर्ग फीट का घर मिलना चाहिए। अगर अडानी धारावी वासियों को 500 वर्ग फीट का घर नहीं दे पा रहे हैं तो उन्हें इस प्रोजेक्ट से हट जाना चाहिए।

उद्धव ठाकरे ने मुंबई में शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए सरकार फर्जी योजनाओं की बारिश कर रही है। उन्हें लगता है कि लोग योजनाओं के जाल में फस जाएंगे और इन्हीं फर्जी योजनाओं की आड़ में वे अपने ठेकेदार मित्रों का भला करना चाहते हैं। इसी कड़ी में मुंबई को अडानी सिटी बनाने का काम चल रहा है। साथ ही इसी प्रोजेक्ट के नाम पर सरकार कुर्ला की मदर डेयरी, दहिसर टोल नाका, मुलुंड टोलनाका समेत 20 स्थल अडानी को देने जा रही है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में धारावी के मूल नागरिकों को जबरन अपात्र घोषित किया जा रहा है। राज्य सरकार धारावी को सिर्फ एक झोपड़पट्टी के रूप में देख रही है, जबकि यह एक औद्योगिक संपदा है। हर घर में एक सूक्ष्म उद्योग है। इसमें कुम्हार हैं और चमड़ा उद्योग हैं। इसलिए इन सभी लोगों को यहां रहने के साथ ही रोजी रोटी के लिए भी पोषक वातावरण मिलना चाहिए।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) यादव / दधिबल यादव

Most Popular

To Top