Maharashtra

विधानसभा और मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने किया मराठा आरक्षण का समर्थन, कहा - यह राज्य के अधिकार में नहीं है

मुंबई, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में कहा कि कार्यकर्ताओं को विधानसभा और मुंबई नगर निगम के चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लोकसभा और विधान परिषद चुनाव में कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है, उसी लय में आगे भी काम करना है।

बांद्रा में रंग शारदा सभागृह में बुधवार को शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं की बैठक उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बुलाई गई थी। इस बैठक को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना कालखंड में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया था, जिसकी प्रशंसा विश्व स्तर पर की गई थी। ठीक उसी तरह सभी शिवसेना कार्यकर्ताओं को विधानसभा और मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए हर घर में जाना चाहिए । इसके साथ ही हर बूथ पर जाकर मतदाता लिस्ट की भी जांच करनी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है, उनका नाम तत्काल शिवसेना कार्यकर्ता मतदाता सूची में दर्ज कराएं। साथ ही सभी शिवसेना पदाधिकारी क्षेत्र में नागरिकों के संपर्क में बने रहें।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के विरोध में साजिश की गई। इसका भंडाफोड़ पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने पत्रकार वार्ता में किया है। इतना ही नहीं उनके घर पर लोगों को भेजकर प्रदर्शन करवाया गया। यह सब किसने किया, यह राज्य की जनता जानती है। इस तरह की साजिश करने वालों को हम किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो लोग शिवसेना और उनके विरुद्ध साजिश करते हैं, ऐसे लोगों को शिवसेना कार्यकर्ता करारा जवाब दें।

(Udaipur Kiran) यादव / दधिबल यादव

Most Popular

To Top