मुंबई, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को पुणे में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की जोरदार तैयारी करने का आदेश दिया।
उद्धव ठाकरे शनिवार को पुणे में शिवसेना यूबीटी की ओर से आयोजित शिव संकल्प सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हाल ही में पुणे में बाढ़ आ गई थी। पूरा पुणे डूब गया था। यह बाढ़ पुणे की नदियों को साफ न करने से आई थी। पुणे में नदियों को साफ करने का ठेका जिसे दिया गया, उसने नदियों को साफ नहीं किया।
उन्होंने अजीत पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब पुणे के नेता ने नदियों को साफ करने का प्रोजेक्ट लाया था, जिसे मैंने रोक दिया था। सरकार बदलते ही फिर से उसी ठेकेदार को काम दिया गया और काम न होने से पुणे में बाढ़ आ गई थी।
उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और आम जनता पीड़ित है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका हिसाब चुकता करेगी।
(Udaipur Kiran) यादव / दधिबल यादव