धर्मशाला, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सोमवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के उड़नदस्तों ने सोमवार को 15 मामले नकल के पकड़े हैं। तीन जिलों चंबा, कुल्लू व किन्नौर में बोर्ड के उड़नदस्तों ने क्रमशः 5, 7 और 1 नकल के मामले पकड़े हैं, जबकि शिक्षा विभाग कांगड़ा की टीम ने दो जिलों में दो नकल के मामले पकड़े हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार को 10वीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा थी, जिसमें नकल के 15 मामले पकड़े गए हैं, जबकि जमा दो कक्षा की फाइन आर्टस विषय की परीक्षा थी, जिसमें कोई भी मामला नकल का सामने नहीं आया है। नकल के मामलों को रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के अलावा कई प्रकार के उड़नदस्ते गठित किए हैं। इस दौरान स्कूल शिक्षा बोर्ड के उड़नदस्तों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दबिश देकर 13, जबकि शिक्षा विभाग के उड़नदस्तों ने दो नकल के मामले पकड़े हैं।
उधर, बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि सोमवार को नकल के 15 मामले पकड़े गए हैं। बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
