Uttar Pradesh

पुलिस लाइन से उड़ा उड़नखटोला कांवड़ियों पर बरसने लगे फूल

पुरामहादेव मंदिर पर पुष्प वर्षा
पुष्प वर्षा करते अधिकारी

बागपत, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । बागपत से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की है। कावड़ मार्गों का हवाई सर्वेक्षण किया गया है। शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा होते ही शिव की जय का उदघोष दूर तक सुनाई दिया।

कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया। अधिकारियों द्वारा द्वारा कांवड़ यात्रियों, शिव भक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गयी। श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पुरा गांव पर हेलिकॉप्टर ने परिक्रमा की ओर श्रद्धालुओ पर फूल बरसाए। बता दें कि बागपत के पूरा गांव स्थित परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेला लगाया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु कावड़िया हरिद्वार से चलकर विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर भगवान आशुतोष शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। पिछले तीन दिन से यहां जलाभिषेक जारी है। एक लाख से अधिक श्रद्धालु ओर कांवड़िए यहां भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर चुके है। यह संख्या कल तक तीन लाख से ऊपर पहुंचने का अनुमान है।

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top