RAJASTHAN

उदयपुर टेल्स: भारत की कहानियों की राजधानी बनने की ओर कदम

उदयपुर टेल्स: भारत की कहानियों की राजधानी बनने की ओर कदम

उदयपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । मां माय एंकर फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल 10 से 12 जनवरी तक पार्क एक्सजोटिका रिसॉर्ट, शिल्पग्राम रोड पर होगा। यह आयोजन राजस्थान को वैश्विक सांस्कृतिक मानचित्र पर स्थापित करने और मौखिक कहानी कहने की प्राचीन कला को पुनर्जीवित करने का एक प्रमुख प्रयास है।

फाउंडेशन के सह-संस्थापक सलील भंडारी ने मीडिया को बताया कि यह आयोजन केवल कहानी कहने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे उदयपुर को कहानियों की राजधानी के रूप में स्थापित करने की सांस्कृतिक पहल माना जा रहा है।

सह-संस्थापिका सुष्मिता सिंघा ने कहा कि यह उत्सव राजस्थान की मौखिक परंपरा को पुनर्जीवित करने और दुनिया को कथाओं के जादू से जोड़ने का मंच बन रहा है।

महोत्सव में भारत के प्रमुख कहानीकार देवदत्त पटनायक, मकरंद देशपांडे, फौज़िया दास्तानगो, दिव्य निधि शर्मा, श्वेता नाडकर्णी, और सैयद साहिल आगा सहित अंतरराष्ट्रीय कलाकार जैसे फ्रांस और लैटिन अमेरिका के कहानीकार अपनी प्रस्तुति देंगे। सैयद साहिल आगा ने 2020 में यहां जुमलेबाजी शैली की शुरुआत की थी, जो अमीर खुसरो से प्रेरित है।

इस वर्ष की विशेष पहल के तहत सेंट्रल जेल के कैदियों के लिए कहानी सुनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उनकी अनसुनी कहानियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को इस महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, उदयपुर के विद्यार्थियों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 120 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

फेस्टिवल में कव्वाली की विशेष प्रस्तुति कुतबी ब्रदर्स देंगे। इस आयोजन से उदयपुर एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभर रहा है, जो भारत और विश्व की कहानियों का संगम बनाकर सभी के दिलों और दिमागों पर अमिट छाप छोड़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top