RAJASTHAN

राजस्थान के युवाओं की भारी भागीदारी के साथ उदयपुर भर्ती रैली का सफ़लतापूर्वक समापन

उदयपुर भर्ती रैली का सफ़लतापूर्वक समापन
उदयपुर भर्ती रैली का सफ़लतापूर्वक समापन

जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेना भर्ती कार्यालय, कोटा द्वारा 22 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली एक से 10 जुलाई 2024 तक महाराणा प्रताप खेलगांव, उदयपुर में आयोजित की गई। जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इन जिलों के युवाओं ने राजस्थान के युवाओं की विशेषता देशभक्ति की भावना और जोश को प्रदर्शित करते हुए भर्ती रैली में बड़ी संख्या में भाग लिया, जिसके परिणामस्वरूप 90 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। भर्ती रैली में ड्रग टेस्ट का भी परीक्षण किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण में प्रदर्शन बढाने के लिए अनुचित साधनो का उपयोग नहीं करते है।

दक्षिण राजस्थान और विशेष रूप से दक्षिण राजस्थान के आदिवासी जिलों के लोगो की जागरुकता और भागीदारी बढ़ाने के लिए उदयपुर में रैली आयोजित की गई, जिनकी भारतीय सेना की भर्ती में भागीदारी अब तक राजस्थान के अन्य जिलों जितनी नहीं रही है | मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर को विश्वास है कि इसमे आने वाले वर्षो में भारतीय सेना में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की बड़ी भागीदारी और सफलता होगी। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए किए गए सहयोग और व्यवस्थाओं के लिए नागरिक प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

भरतपुर में 19 अगस्त से 27 अगस्त 2024 तक होने वाली अगली भर्ती रैली को भी इसी तरह की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जयपुर ने भरतपुर के नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर इसके सुचारू संचालन और भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्तायें कर रहा है। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जयपुर ने बताया की ऑनलाइन सीईई की शुरुआत के साथ, भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो गया है और इसलिए भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को दलालों के जाल में नहीं फंसना चाहिए। उन्हें अपनी तैयारी पर भरोसा रखना चाहिए और सफलता के लिए उत्साह और जूनून के साथ रैलियों में भाग लेना चाहिए।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / संदीप माथुर / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top