RAJASTHAN

उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णो देवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 2 अक्टूबर से

उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णो देवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल (07 ट्रिप) रेलसेवा 2 अक्टूबर से

अजमेर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की दृष्टि से उदयपुर सिटी- श्रीमातावैष्णो देवी कटरा- उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का संचालन 2 अक्टूबर से किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 02 अक्टूबर 24 से 13 नवम्बर 24 तक (07 ट्रिप) उदयपुर सिटी से बुधवार को 01.50 बजे रवाना होकर गुरुवार को 06.35 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा- उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 03 अक्टूबर 24 से 14 नवम्बर 24 तक (07 ट्रिप) श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से गुरुवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस,सीकर, नवलगढ, झुंझुनू, चिडावा, सुरजगढ, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 21 डब्बे होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top