उदयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उदयपुर के एक छोटे से गांव के कलाकार ने तरबूज पर मोदी की हुबहू तस्वीर उकेर दी। इस तस्वीर को देखने वालों को बहुत पसंद आई। कलाकार ने कहा कि उसे आज बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर यह यादगार तस्वीर उन्होंने बनाई।
उदयपुर के वल्लभनगर क्षेत्र के हींता गांव के रहने वाले होटल शेफ़ हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने अपनी कलाकारी से सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने तरबूज लेकर उस पर अपनी कला को दिखाते हुए प्रधानमंत्री की तस्वीर तैयार की। हर्षवर्धन की यह कलाकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग उनकी इस प्रतिभा की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये हुबहू मोदी की तस्वीर तरबूजे पर उकेर कर कमाल कर दिया। हर्षवर्धन की यह अनूठी कलाकारी न सिर्फ उनकी प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि उनके दिल में अपने आदर्शों के प्रति सम्मान को भी दिखाती है। उनके इस प्रयास ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के साथ अपनी कला को भी खास बना दिया है।
हर्षवर्धन ने बताया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपने चाचा के होटल में हाथ बंटाना शुरू किया। यहीं से उन्हें एक दोस्त के जरिए शेफ के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने होटल मैनेजमेंट करने का निर्णय लिया। 2017 में उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया और फिर गोल्डन ट्यूलिप में ट्रेनिंग की फिर यान वेलनेस रिसोर्ट में पहली जॉब किया, आज वे लेक एंड होटल में शेफ के रूप में कार्यरत हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित