उदयपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट बेंच के मामले में एक तरीका निकाला है, जिसमें वर्चुअल कोर्ट के लिए चिह्नित स्थानों में एक उदयपुर भी है।
सोमवार को फतह स्कूल में मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेघवाल ने बताया कि हाईकोर्ट बेंच को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से मांग आ रही थी, लेकिन इसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया है, जिसमें हाईकोर्ट की अनुशंसा, राज्यपाल और राज्य सरकार की सिफारिश के बाद सुप्रीम कोर्ट तक मामला जाता है। मेघवाल ने बताया कि इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने वर्चुअल कोर्ट की सुविधा की बात की है और इस पहल के तहत उदयपुर को एक चिह्नित स्थान के रूप में रखा गया है। उन्होंने कहा, कोटा और उदयपुर से अलग—मांग उठती है तो जोधपुर के वकील अलग ही बात उठाते हैं।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में युवाओं से बड़े सपने देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सपना ऐसा देखना चाहिए जो पूरा होने तक सोने नहीं दे।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने कहा कि इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में स्किल डवलपमेंट, इंडस्ट्रियल डवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने जैसी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी में नई पीढ़ी के लिए मोशन गेम, वर्चुअल रियलिटी, ऑनलाइन क्विज, 360 डिग्री वीडियो और फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत फिटनेस उपकरण भी प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदर्शनी 24 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निशुल्क खुलेगी। समारोह में विधायक ताराचंद जैन, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, प्रवर डाक अधीक्षक उदयपुर मंडल अक्षय भानुदास, राजेंद्रसिंह शेखावत बतौर अतिथि मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता