Haryana

जींद : बांगर उत्सव का केंद्र रहेगा उचाना : प्रेमलता सिंह

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह।

जींद, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आरजीएम कॉलेज उचाना में बांगर उत्सव 3 की तैयारियों को लेकर बनाई गई कमेटी के सदस्यों की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह मुख्य रूप से पहुंचे। विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर पूर्व उपकुलपति डा. एके चावला, पूर्व उप कुलपति डा. राधेश्याम शर्मा भी पहुंचे। प्रेमलता सिंह ने कहा कि बांगर उत्सव मनाने का उद्देश्य लोगों में जागरूकता पैदा करना है विशेषकर महिलाओं में। महिलाओं के लिए बांगर उत्सव में अलग-अलग छह प्रतियोगिता रखी गई हैं।

पिछले दो साल से इसका आयोजन कर रहे है। लोगों में इस उत्सव को लेकर लोगों में निरंतर उत्साह है। बांगर का मतलब जींद, उचाना नही है बल्कि सफीदों, कैथल, नरवाना के आसपास का एरिया भी शामिल है। पूरे दिन ये कार्यक्रम चलेगा। विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनको लेकर कमेटी बनाई है। हरियाणा में क्या-क्या प्रमुख चीजें है उनके बारे में जानकारी दी जाएगी। खेल, कलचर सहित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि इस बार बांगर उत्सव में नया ये है कि इस बार खेल, शिक्षा में स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। जो बड़े अधिकारी लगे हैं वो अपने बारे में युवाओं को बताएंगे ताकि युवा उनसे प्रेरणा ले।

नशा मुक्ति का संदेश भी बांगर उत्सव से पूरे प्रदेश में जाएगा। नरवाना से उचाना तक नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए निकाली जाने वाली यात्रा विभिन्न गांव से होकर जाएगी। बांगर उत्सव का केंद्र तो उचाना रहेगा लेकिन बांगर के जो एरिया है जुलाना, नरवाना, सफीदों में भी इस तरह के कार्यक्रम हों ये हमारी कोशिश है। युवाओं ज्यादा शिक्षित हो इस पर मुख्य केंद्र रहेगा। खेल, फौज में सोनीपत, रोहतक के मुकाबले जींद के युवा कम जाते है। युवाओं केा प्रेरणा देना चाहते है कि वो भी फौज खेलों में जाएं। बांगर उत्सव से पूरे बांगर से लोग पहुंचेंगे। इस मौके पर रामफल, सज्जन सिंह, हरेंद्र सिंह, संजीव, वीरेंद्र, जुगमिंद्र कोच सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top