Haryana

उचाना के विधायक ने किया शहर की  मार्केट का औचक निरीक्षण, सुनी समस्याएं

पुरानी मंडी में पहुंचे भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।

जींद, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शनिवार को उचाना भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज ने शहर का दौरा किया। विधायक ने पुलिस चौकी रोड, पुरानी मंडी, मार्केट कमेटी के पास अलग.अलग जगहों पर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकारियों को फोन कर तुरंत समाधान के निर्देश दिए गए। कपास मंडी में बीते दिनों दुकान से चोरी किए गए बाइक सवार युवकों द्वारा नगदी की जानकारी दुकान पर पहुंच कर ली।

यहां पर पहुंचे डीएसपी संजय कुमार को जल्द से जल्द वारदात को अंजाम देने वालों को पता कर मामले को सुलझाने के निर्देश दिए। मंडी आढ़तियों द्वारा बारिश के दिनों में मंडी में जलभराव की स्थित की शिकायत करने पर मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन डीपी नैन को फोन कर मंडी में जो जलभराव है उसका स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि 15 दिनों के बाद मंडी में जो जलभराव की समस्या होती है जो वर्षों पुरानी है उसका स्थाई समाधान हो जाएगा। मार्केटिंग बोर्ड आठ लाख रुपये के आसपास की लागत से मोटर लेकर आएगा जो पानी की निकासी ड्रेन के माध्यम से करेगी। जो ड्रेन है उसकी भी सफाई की जाएगी ताकि बारिश के समय पानी की निकासी साथ-साथ होने से मंडी में जलभराव न हो।

शहर के चिमनलाल अलीपुरा द्वारा विधायक को अवगत करवाया गया कि मंजूर हो चुकी पीने के पानी की पाइप लाइन अब तक नहीं बिछाई गई है। विधायक ने इस पर जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन को फोन कर जल्द से जल्द जो पाइप लाइन मंजूर हो चुकी है उस संबंध में कार्यवाही करते हुए लाइन को बिछाने के निर्देश दिए। जिन वार्डों में पाइप लाइन बिछाए जाने से गली उबड़-खाबड़ हो हुई है उसको ठीक करने के निर्देश दिए गए। रेलवे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी मांग पत्र लोगों ने दिया। लितानी रोड अंडरपास के पास फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग भी लोगों ने की।

विधायक ने कहा कि विधानसभा में जो उचाना हलके के मुद्दे उठाए थे उसमें ये भी शामिल थी। वो इसको लेकर रेलवे के उच्चाधिकारियों से भी बात करेंगे। दुकानदारों, राहगीरों ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे जो करीब दो साल से बंद हैं, उनको ठीक करवाने की मांग विधायक से की। विधायक ने कहा कि इसको लेकर जींद पुलिस अधीक्षक से बातचीत करेंगे। जो सीसीटीवी कैमरे लगे है जिनको कंट्रोल रूप पुलिस थाना में है उनको ठीक करवाने के लिए फंड की जरूरत होगी तो वो विधायक निधि से फंड मुहैय्या करवाएंगे। जो कैमरे सालों से बंद है उनको जल्द से जल्द ठीक करवाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top