Maharashtra

यूबीटी के विचारे ने शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन किया

Ubt vichare showed his strength and filled nomination

मुंबई,24अक्टूबर,( हि . स.) ठाणे शहर विधानसभा के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार राजन विचारे ने आज एक शिवसैनिकों की उपस्थिति में शक्ति प्रदर्शन करअपना नामांकन दाखिल किया। आज दिन के 11 बजे ठाणे के राजन विचारे की रैली चरई स्थित शिव सेना शाखा से शुरू हुई.। इस रैली में बड़ी संख्या में शिवसेना पदाधिकारी, महिला अघाड़ी, युवा सैनिक और कार्यकर्ता मौजूद थे. ।राजन विचारे ने टेम्भी नाका स्थित धर्मवीर आनंद दिघे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कलेक्टर कार्यालय में अपनी उम्मीदवारी दाखिल की.। बताया जाता है कि महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने एक बार फिर ठाणे विधानसभा सीट से राजन विचारे (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को मौका दिया है। इस मौके पर विचारे ने ढाई साल पहले शिवसेना के विश्वासघात और ठाणे में शिवसैनिकों को हुई तकलीफ पर अफसोस जताया।. इस बीच, लोकसभा संपर्क प्रमुख मधुकर देशमुख, ठाणे जिला प्रमुख केदार दिघे, ओवला मजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र संपर्क प्रमुख और शिवसेना उम्मीदवार नरेश मनेरा, पूर्व नगरसेविका नंदिनी विचारे, युवा सेना कार्यकारी सदस्य धनश्री विचारे, सुरेश मोहिते, संजय तारे, मंदार की उपस्थिति में राजन विचारे ने पर्चा दाखिल किया।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राजन विचारे शक्तिस्थल गये. वहां भी वह शिवसेना के दिवंगत जिला प्रमुख आनंद दिघे के शक्तिस्थलम गए और उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर राजन विचारे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ठाणे की जनता अब त्रस्त है., चाहे पानी का विषय हो या कचरा समस्या, सत्तारूढ़ दल इसका समाधान करने में विफल रहा है, विचारे ने विश्वास व्यक्त किया कि ठाणे के सुसंस्कृत मतदाता विपक्ष को उचित सबक सिखाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top