Maharashtra

लोकसभा में हार के बाद यूबीटी के विचारे और मनसे के जाधव चुनाव में

Ubt and mns candidate in Thane 148 assembly

मुंबई,24अक्टूबर ( हि. स.) । ठाणे लोकसभा 2024के चुनाव में उद्धव ठाकरे गुट के नेता राजन विचारे एनडीए के नरेश म्हस्के से पराजित होने के बाद अब पुनः 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में पार्टी की ओर से अधिकृत उम्मीदवार हैं।इधर पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी संजय केलकर से पराजित होने के बाद मनसे नेता अविनाश जाधव ने भी आज ठाणे शहर विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।इस मौके पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे स्वयं उपस्थित थे।

आज इसके पूर्व सांसद राजन विचारे ने ठाणे शहर की 148विधानसभा से ठाणे जिला अधिकारी कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। इस मौके पर उनकी पत्नी नंदिनी विचारे और ठाणे शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के केदार दिघे भी उपस्थिति दर्ज की गई।

समझा जाता है कि यूबीटी के राजन विचारे बीजेपी के और एनडीए प्रत्याशी संजय केलकर मनसे के अविनाश जाधव के मध्य ठाणे शहर विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति होगी।

विदित है कि बीजेपी के विधायक संजय केलकर लगातार दो चुनावों में इस स्थान से अपनी जीत दर्ज करा चुके है।पिछली बीजेपी के केलकर ने अपने प्रतिद्वंदी और मनसे के अविनाश जाधव को बीस हजार मतों से हराया था।

गत 2024के लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी नरेश म्हस्के को ठाणे विधानसभा से48हजार मतों की बढ़त मिली थी।उन्होंने यूबीटी प्रत्याशी राजन विचारे को सीधे मुकाबले में हराया था।

बताया जाता है कि आज उद्धव ठाकरे गुट के प्रत्याशी राजन विचारे तथा मनसे प्रत्याशी अविनाश जाधव के 148विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

सोमवार 28अक्टूबर को एनडीए प्रत्याशी के रूप में बीजेपी विधायक संजय केलकर लगातार तीसरी बार ठाणे विधानसभा 148से नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top