West Bengal

बंगाल के सात जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

कोलकाता, 3 मई (Udaipur Kiran) । राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जहां सुबह तेज धूप रहती है, वहीं दोपहर के बाद आसमान काले बादलों से ढक जाता है और जोरदार बारिश शुरू हो जाती है। इससे दिन और रात के तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है। अलीपुर मौसम विभाग ने शनिवार को फिर से राज्य के सात जिलों में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

अलीपुर मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम बर्धमान जिलों में तेज आंधी और बारिश की आशंका है। इन इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन सात जिलों में कुछ स्थानों पर कालबैशाखी जैसी स्थिति बन सकती है।

रविवार को आंधी-बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है। हालांकि, पश्चिम बंगाल के कुछ पश्चिमी जिलों समेत दक्षिण बंगाल के आठ जिलों में रविवार को भी आंधी-बारिश के आसार बने रहेंगे। पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में बारिश हो सकती है।

शनिवार को कोलकाता का आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर बाद आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। शाम या रात के समय आंधी-बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है। शनिवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा।

उत्तर बंगाल की बात करें तो वहां भी मंगलवार तक आंधी-बारिश की संभावना बनी हुई है। दार्जिलिंग समेत पहाड़ी जिलों में बारिश के दौरान बिजली कड़कने का खतरा ज्यादा रहेगा। दार्जिलिंग से लेकर समतल इलाके मालदा तक सभी जिलों में आंधी-बारिश का पूर्वानुमान है। रविवार को उत्तर बंगाल में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top