Haryana

यमुनानगर: सड़क किनारे खड़ी गन्ने की ट्रॉली में टकराने से दो बाइक सवार युवाकाें की माैत

मन्नू की फाइल फोटो

यमुनानगर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बुड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाक्करपुर में सड़क किनारे खड़ी गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली में टकराने से दाे माेटरसाइकिल सवार युवकाें की माैत हाे गई। जिनकी शिनाख्त बाक्करपुर निवासी 23 वर्षीय मन्नू व 11 वर्षीय पारस की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक पर केस दर्ज किया गया। मंगलवार को अधिक जानकारी देते हुए बुड़िया पुलिस थाने के जांच अधिकारी नरसिंह ने बताया कि मन्नू की गांव जोगीमाजरा में ननिहाल है। उसकी नानी का सोमवार को निधन हो गया था। वह अपने चचेरे भाई पारस के साथ बाइक पर नानी के संस्कार में गया हुआ था। परिवार के अन्य लोग भी गए थे।

संस्कार के बाद परिवार के लोग वापस लौट आए लेकिन मन्नू व पारस वहीं पर रूक गए थे। वें सोमवार की रात लगभग दस बजे बाइक पर दोनों वापस गांव में आ रहे थे। जब वह गांव के बाहर ही पहुंचे। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ग्रामीण अस्पताल में लेकर गए। जहां पहले मन्नू की मौत हुई। जबकि देर रात पारस ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ केस दर्ज आगामी जांच शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top