HimachalPradesh

सड़क हादसे में भारापुर के दो युवकों की मौत

नाहन, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नाहन पांवटा साहिब नेशनल हाईवे शंभू वाला में देर रात एक सड़क हादसे में बाइक दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार धौला कुआं के भारापूर निवासी 22 वर्षीय नरेन्द्र और 23 वर्षीय महेश बुलेट बाइक से खजूरना पुल की ओर से अपने घर भारापुर की ओर जा रहे थे। गुरुवार देर रात करीब सवा 1:00 बजे शंभू वाला के पास तेज रफ्तार बाइक एक मोड पर सड़क के डंगे से टकरा गई। हादसा में दोनों बाइक सवार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने रात को ही पुलिस को सूचित कर दिया गया था। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घटना की खबर मिलने पर युवकाें के इलाके में मातम पसर गया है। घटना के संबंध में जिला पुलिस कप्तान एन एस नेगी ने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top