CRIME

बलिया : मनबढ़ई में हो गई दो युवकों की हत्या

घटना की जानकारी देते एसपी

बलिया, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

बलिया में नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव में मामूली कहासुनी के कारण नववर्ष की पहली शाम मातम में बदल गई। घटना में मुख्य आरोपित बताया जा रहा युवक मनबढ़ किस्म का है। उसके साथियों पर भी दबंगई के आरोप हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की हैं।

पुलिस की मानें तो बुधवार रात करीब नौ बजे कोटवा बाजार में बियर की दुकान पर दो युवक प्रशांत और गोलू पहुंचे थे। तभी शिवम राय और उसके साथ कुछ अन्य युवक भी पहुंच गए। बियर की दुकान पर किसी बात को लेकर दोनों ग्रुपों में वाद-विवाद होने लगा। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि कुल्हाड़ी से प्रशांत गुप्ता और गोलू वर्मा पर वार किया गया। जिसके बाद परिजन दोनों को बिहार के बक्सर स्थित एक अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन दोनों शवों को लेकर कोटवा पहुंचे और सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया। मौके पर एडीएम और एएसपी पहुंचे। समझा बुझाकर जाम हटवाया।

एसपी ने कहा कि परिजनों के कहने पर कोटवा नारायणपुर के ही रहे वाले शिवम राय और कुछ अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्यारे फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस और नरही थाने की तीन टीमें सीओ सदर के नेतृत्व में बनाई गई हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही जिला मुख्यालय भेज दिया गया था। घटना में अभी और जानकारी जुटाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top