Jharkhand

सडक दुर्घटना में दो युवक घायल

फाइल फोटो एक्सीडेंट

लोहरदगा,14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल हाईवे 75 कुड़ू – चंदवा मुख्य पथ पर कुड़ू विधुत पावर सब स्टेशन के समीप शनिवार को बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। दोनों का कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है। बताया जाता है कि लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी तीन युवक छोटे उरांव, छोटे लाल तथा एक अन्य युवक एक बाइक में सवार होकर बालुमाथ से कुड़ू की तरफ आ रहें थे। इसी बीच कुड़ू विद्युत पावर सब स्टेशन के समीप हाइवा वाहन की चपेट में आ गए। घटना के बाद दो युवक छोटे उरांव तथा छोटे लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top