Uttar Pradesh

बाइक की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत, दो युवक घायल

विंध्याचल क्षेत्र में बड़ा हादसा, आठ श्रद्धालु घायल

मीरजापुर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनसिरिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की शाम सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला की बाइक की टक्कर से मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

झारखंड से श्रद्धालुओं को लेकर आई एक टूरिस्ट बस कुम्भ स्नान के बाद वापस लौट रही थी। बस जैसे ही राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनसिरिया पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तो श्रद्धालुओं ने बस रोककर भोजन बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान जयंती देवी (60) निवासी सोनपुरा, बलियाली, पलामू (झारखंड), मुख्य मार्ग पार कर रही थीं। तभी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लालूंगा निवासी अनुराग शर्मा (19) और विकास चौधरी (18) की तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि बाइक सवार दोनों युवक भी सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाई और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जयंती देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल युवकों का इलाज जारी है।

सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया कि वृद्ध महिला की बाइक की टक्कर से मौत हो गई, जबकि घायल युवकों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top