CRIME

रायपुर के डी.डी. नगर में बजरंग दल के खंड संयोजक सहित दो युवकों की हत्या

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी
मृतक कृष्ण यादव और सचिन बडोले

रायपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । न्यू ईयर से पहले राजधानी रायपुर में बीती रात डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके में दो युवकों कृष्ण यादव और सचिन बडोले की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई । इनमें से मृतक सचिन बडोले बजरंग दल का खंड संयोजक बताया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। हत्या के आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी दौलत राम पोर्ते ने बताया कि, बीती रात करीब साढ़े दस से साढ़े 11 बजे के बीच कृष्ण यादव और सचिन बडोले नामक युवक शराब पी रहे थे।इसके बाद कुछ युवक और मौके पर पहुंचे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों युवक के साथ मारपीट हुई। फिर लाठी,पत्थरों और और धारदार हथियार से कृष्णा यादव और सचिन बडोले पर हमला कर दिया।जिसे आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रात करीब 3 बजे एक युवक ने दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे युवक की आज सुबह 7 बजे मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामले में 5 लोगों को हिरासत लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top