HimachalPradesh

पोंटा में चरस तस्करी के आरोप में उत्तर प्रदेश के दो युवक गिरफ्तार

नाहन, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला पुलिस ने पोंटा उपमंडल में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। विशेष जांच दल की टीम ने बीती रात जोहड़ों के पास नहर वाली सड़क पर नाका लगाया थ, जहां बाइक पर सवार दो युवकों को तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 1 किलो 254 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान अंकित (25 वर्ष) और सुजीत (19 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम खिजरपुर पोस्ट ऑफिस सरोली तहसील बेहट जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

डीएसपी पोंटा मानवेन्द्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि माजरा पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य संभावित आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top