Uttar Pradesh

डांडिया कार्यक्रम में घुसे दो गैर समुदाय के युवकों की हुई जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

डांडिया कार्यक्रम में दो युवकों की पिटाई पर बयान देते डीसीपी मध्य दिनेश त्रिपाठी

— डीसीपी ने कहा कि अपने हाथ में न लें कानून, पुलिस को दें सूचना

कानपुर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवरात्रि के अवसर पर शहर में चल रहे डांडिया कार्यक्रमों में गैर समुदाय के लोगों को न शामिल होने की बजरंग दल ने हिदायत दी थी। इसके बावजूद मोतीझील डांडिया कार्यक्रम में दो युवक अपनी पहचान छिपाकर घुस गये। इस पर आयोजकों व मौजूद भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया। मामले का डीसीपी मध्य ने संज्ञान लिया और जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

कानपुर में मोतीझील स्थित लाजपत भवन में डांडिया के आयोजन के दौरान देर रात दो युवक पहुंचे तो आयोजकों ने आधार कार्ड मांगा। इस पर युवकों ने कहा कि आधार कार्ड भूल गये हैं और माथे पर तिलक लगाने की वजह से आयोजक भी नहीं समझ पाये। आयोजकों ने उन्हे अंदर प्रवेश करा दिया, कुछ देर बाद उनकी हरकतों से उन्हें शक हुआ तो फिर पूछताछ शुरू हुई और वह लोग संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दे सके। इस पर आयोजकों और भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी पर बजरंग दल के लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक वह लोग भाग चुके थे। बजरंग दल के लोगों ने आयोजकों से साफ कहा कि बिना आधार कार्ड के किसी को प्रवेश न करने दें। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह युवक गैर समुदाय के ही थे। वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक नरेन्द्र परमार की ओर से आयोजकों को सख्त हिदायत दी गई है कि गरबे और डांडिया के सभी कार्यक्रम में आने वाले लोगों के आधार कार्ड चेक किए जाएं। इसके साथ ही तिलक लगाने के बाद ही इन्हें कार्यक्रम स्थल के अंदर प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाए।

कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी मध्य दिनेश त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पिटने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। यह भी कहा कि किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। अगर कोई दिक्कत है तो पुलिस को सूचना दें, पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी। फिलहाल इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top