
सिपाही की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
झांसी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के ओरछा में नदी में नहाने गए झांसी के दो युवक गहरे पानी में डूब गए। इससे पहले कि दोनों की जान जाती वहां सुरक्षा में तैनात मध्यप्रदेश पुलिस के जवान ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में छलांग लगा दी और दोनों युवकों को जिंदा बाहर निकाल लिया। सिपाही की इस बहादुरी का वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही लोग सिपाही के सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित बिजौली निवासी तीन साथी युवक संस्कार यादव,निखिल गुप्ता व अनिल विश्वकर्मा आज दोपहर को मध्यप्रदेश के ओरछा स्थित नदी में कंचना घाट पर नहाने गए थे। जैसे ही संस्कार यादव और साथी नहाने नदी में उतरे कुछ देर बाद नदी के पानी के बहाव के चलते वह गहरे पानी में डूबने लगे। खुद को गहरे पानी में डूबता देख दोनों युवकों ने जान बचाने की गुहार लगाते हुए चीखना शुरू कर दिया। लेकिन वहां मौजूद लोग गहरे पानी को देख सिर्फ तमाशबीन बने रहे किसी की हिम्मत नहीं हुई कि नदी में कूद कर दोनों युवकों की जान बचा सके। वहीं पास में सुरक्षा में तैनात मध्य प्रदेश पुलिस का जवान उमेश जोशी वर्तमान तैनात मध्यप्रदेश के थाना ओरछा की चकरपुर चौकी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बहादुरी का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का पालन कर नदी में छलांग लगा दी और दोनों युवकों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सिपाही की इस बहादुरी की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही सिपाही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
