Madhya Pradesh

ग्वालियर: सीवर लाइन के गड्ढे में दो युवक गाड़ी से गिरे, एक की मौत

ग्वालियर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के आंनद नगर मार्ग पर सीवर बनाने के लिए खोदे गए गड्डे में दो दोस्त एक्टिवा समेत गिर गए। हादसे में घायल दोस्तों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक नगर निगम के पार्षद का भांजा है। जबकि दूसरे युवक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

युवक की मौत ने इस पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं, शहर में सीवर के लिए खादे गए गड्डे ने नौजवान युवक की जान ले ली और यहां अधिकारियों ने जिम्मेदारी तक तय नहीं की। हैरानी की बात है कि इस मौत का जिम्मेदार कौन है इसकी जिम्मेदारी लेने वाली कोई नहीं है। जबकि अधिकाारियों और ठेकेदार की लापरवाही से एक ओर युवक की मौत हो गई। इससे पहले वर्ष 2023 के जुलाई माह में पत्रकार की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार माधौगंज लक्कडख़ाना का रहने वाला शाहिद (26) पुत्र इकबाल आफरीदी कारपेंटर था। शाहिद के मामा शकील मंसूरी नगर निगम में वार्ड 10 से कांग्रेस पार्षद हैं। शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे शाहिद अपने साथी मोहसिन खान व बादशाह उर्फ शाहरुख खान के साथ सागरताल से घर लौट रहे थे। शाहिद और मोहसिन एक्टिवा पर थे, जबकि बादशाह दूसरी बाइक पर पीछे था। सड़क पर स्ट्रीट लाइट बंद थी। वह आनंद नगर-दामोदर बाग कॉलोनी के पास मुस्कान वाटिका के सामने पहुंचे थे। यहां बीच सड़क पर खुदा पड़ा सीवर लाइन का गड्ढा अंधेरे के कारण नहीं देख सके। शाहिद एक्टिवा समेत गड्ढे में गिर गया। दोनों सिर के बल गिरे। पीछे से आ रहे शाहरुख ने तुरंत पुलिस और परिजन को सूचना दी। मौके पर पहुंची बहोड़ापुर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शाहिद को मृत घोषित कर दिया। मोहसिन की हालत गंभीर है। उसका उपचार हजार बिस्तर अस्पताल में चल रहा है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top