जलपाईगुड़ी, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना सोमवार देर रात जिले के राजगंज ब्लॉक के राधारबाड़ी संलग्न सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर की है। मृतकों के नाम ऋषिकेश और मृण्मय है, जबकि घायल युवक का नाम लक्षण बर्मन है। घायल युवक उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल इलाजरत है।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात को तीनों युवक काम खत्म कर एक बाइक से घर लौट रहे थे। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन से टक्कर हो गई जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवकों को स्थानीय लोगों ने बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने ऋषिकेश और मृण्मय को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल लक्षण बर्मन चिकित्साधीन है। राजगंज थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार