Bihar

नवादा में नदी व तालाब में डूबने से दो युवक की मौत

घटनास्थल पर पुलिस

नवादा, 16 मार्च (Udaipur Kiran) ।जिले के सिरदला तथा पकरीबरावां में रविवार को नदी व तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है।

जिले के पकरीबरावां थाने के कबला गांव में पारस सिंह के पुत्र पीयूष कुमार की तलब में डूबने से मौत हो गई। वही सिरदला थाना क्षेत्र के राजन गांव निवासी पिंटू यादव की मौत गहरी नदी में डूबने से हो गई।

पुलिस के अनुसार दुबरी बीघा गांव के पैतीस वर्षीय पिंटू यादव शौच के लिये पास के धनार्जय नदी की ओर गया था। जहां पैर फिसल जाने के कारण नदी के गहरे पानी में जाने के कारण दम घुटने के कारण मौत हो गई।जब ग्रामीणों को पता चला तो काफी देर हो चुकी थी ।

घटना कि सूचना के बाद ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर शव को नदी से निकाल कर पुलिस प्रशासन को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वहीं ग्रामीण राजन घाट से बालू खनन कर रहे संवेदक पर आरोप लगा रहे थे कि बालू उठाव के कारण नदी के बीचों बीच ज्यादा गढ़ा कर दिए जाने के कारण घटना घटी है , वहीं ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे थे कि आखिर नदी में इतनी गहराई क्यों किया गया था।क्या गहराई से बालू उठाव का आदेश था।अगर था तो आदेश दिखाएं,अन्यथा हर्जाना दें।

ग्रामीण उग्र हो कर वरीय अधिकारी से जांच की मांग कर रहे थे। क्या उन्हें इतनी गहराई करने की अनुमति थी अगर थी तो राजन घाट के संवेदक को बुलाया जाए ।अन्यथा वरीय अधिकारियों से जांच पड़ताल करते हुए संवेदक पर कानूनी करवाई करने को ग्रामीण उग्र दिखे मुआवजे को लेकर शव को उठाने पर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं सूचना पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी सिरदला दीपेश कुमार,अंचल अधिकारी सिरदला अभिनव राज ने ग्रामीणों से अनुरोध करते हुए जांच पड़ताल करने व जांच के बाद दोषी पाये जाने पर संवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व सरकार से उचित मुआवजे की बात कह कर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।

ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी पर भरोसा जताते हुए शांत हुए। वहीं थानाध्यक्ष संजीत राम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। मौत के बाद पत्नी व दो छोटे छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था ।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top