जालोर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के भीनमाल में तेजगति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। साथ ही दो जने बुरी तरह से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार रामसीन (जसवंतपुरा उपखंड) से चार युवक कार में सवार होकर अपने घर भीनमाल लौट रहे थे। भीनमाल-रामसीन रोड खानपुर तिराहे के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार पलटते हुए सड़क से नीचे झाड़ियों में घुस गई। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में चार युवक सवार थे।
करीब ही पेट्रोल पंप कर्मचारी को इस दुर्घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। इसके बाद चारों युवकों को कार से बाहर निकाला गया। चारों घायल युवकों को तत्काल एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया।
राजकीय अस्पताल में जांच के बाद दो युवकों वचनाराम भील (21 वर्ष) पुत्र जबराराम भील और ललित कुमार भील (24 वर्ष) पुत्र सांखला राम भील को मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य युवक जितेंद्र कुमार (22 वर्ष) पुत्र गोरखाराम भील घायल हैं। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित