
ग्वालियर, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हर रोज की तरह सोमवार की सुबह घर से डयूटी करने निकले दो कर्मचारियों का रास्ते में मौत से सामना हो गया। तेज गति से दौड़ रहे वाहन ने मोटर साइकिल सवार दोनों कर्मचारियों को रौंद दिया और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को विच्छेदन गृह भेज आरोपी वाहन की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।
पिंटो पार्क सूर्य विहार कॉलोनी निवासी भूपसिंह पुत्र बुद्धसिंह सिकरवार 50 वर्ष और मुकेश पुत्र रमेश कुमार अग्निहोत्री 50 वर्ष निवासी गायत्री विहार पिंटो पार्क सूर्या फैक्ट्री मालनुपर में काम करते थे। सोमवार को दोनों कर्मचारी मोटर साइकिल से सुबह के समय घर से डयूटी जाने के लिए निकले थे। सुबह साढ़े पांच बजे के करीब भूपसिंह व मुकेश महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित भिंड रोड केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-4 के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। बताया गया है कि वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना के थोड़ी ही देर बाद भूपसिंह के दोस्त का वहां से निकलना हुआ और उसकी नजर जब भूपसिंह पर पड़ी तो तत्काल बेटे को सूचना दी। सड़क दुर्घटना में सुबह सुबह दो लोगों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शवों को विच्छेदन गृह पहुंचाया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
