CRIME

अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जयपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आये दो युवको को अवैध हथियार सहित पकड़ा
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जयपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आये दो युवको को अवैध हथियार सहित पकड़ा

जयपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने जयपुर आयुक्तालय के महेश नगर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से धौलपुर व करौली निवासी दो युवकों को पकड़ा है। आरोपित जयपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। उससे पहले ही एजीटीएफ की गिरफ्त में आ गए। टीम ने इनके पास से दो अवैध पिस्टल मय मैगजीन व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एम एन ने बताया कि को सूचना मिली कि दो बदमाश जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में जेडीए पार्क के पास खड़े हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। यह जानकारी महेश नगर थाना पुलिस को शेयर की गई। जहां से सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम आई।

दोनों टीम जेडीए पार्क के पास पहुंची। जहां खड़े दो युवक पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें घेर कार टीम ने पकड़ लिया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम विनोद मीणा पुत्र लखन सिंह (19) निवासी थाना लांगरा जिला करौली एवं देवेश कुमार मीणा पुत्र सुनहेरी लाल (24) निवासी कंचनपुर थाना सरमथुरा धौलपुर बताया।

पुलिस ने तलाशी ली तो इनके पास अवैध हथियार दो अवैध पिस्टल मय मैगजीन व दो जिंदा कारतूस मिले। जिन्हें जब्त कर दोनों युवकों को थाना महेश नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त, इनके अन्य साथियों एवं जयपुर में किस वारदात के लिए हथियार लेकर घूम रहे थे। इस कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल व हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा की मुख्य भूमिका तथा कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र व गंगाराम की तकनीकी भूमिका रही। महेश नगर थाने से सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मय टीम का गिरफ्तारी में सराहनीय सहयोग रहा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top