कामरूप (असम), 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया पुलिस ने हेरोइन समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के समीप रेलवे स्टेशन के पास चलाए गए अभियान के दौरान दो युवकों को 8 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राजा अहमद और विकी अली के रूप में की गई है। दोनों तामुलपुर जिले के नागरीजुली के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस दोनों के पास से एक स्कूटी (एएस-28डी-3029) जब्त किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी