
शिमला, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के कसुम्पटी क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को 282 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस की टीम गुरूवार देर शाम कसुम्पटी-पंथाघाटी क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी तब पुलिस के जवानों ने दो संदिग्ध युवकों को रोका और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल 282 ग्राम चरस बरामद की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुमा सिंह पुत्र रोशन लाल गांव मढोना डाकघर सरैन तहसील चौपाल जिला शिमला (उम्र 38 वर्ष) और विशाल शर्मा पुत्र रोशन लाल निवासी गांव व डाकघर द्वास तहसील चौपाल जिला शिमला (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है।
छोटा शिमला पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
