नाहन, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषक इकाई ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 960 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी माजरा पुलिस थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान जय कुमार (28) निवासी गांव रईंयावाला डाकघर बाम्मेपुर तहसील यमुनानगर मंडी गेट जिला यमुनानगर (हरियाणा) और वंश कुमार (19) निवासी गांव मगलोर डाकघर मगलोर तहसील बिलासपुर जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई है।
पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ माजरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि करते हुए आईपीएस अधिकारी और एएसपी अदिति सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें नशीले पदार्थों से संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर