मीरजापुर, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कोतवाली कटरा और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये कीमत की 201 टेट्रा पैक/केन अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर जिला जेल के पास की गई। गिरफ्तार आरोपितों में राम विनय महतो निवासी नौला, थाना भगवानपुर, जिला बेगूसराय, बिहार और दीपक कुमार निवासी मोहल्ला रसलपुर बरौनी-1, थाना तेघरा, जिला बेगूसराय, बिहार हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिट्ठू बैग और दो झोलों में 201 टेट्रा पैक/केन विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली कटरा में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय/जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा