नाहन, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के पोंटा उपमंडल में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में माजरा पुलिस थाना की टीम ने गांजे की एक बड़ी खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी स्थानीय निवासी हैं।
माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोलर में नाका बंदी की थी, जहां मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका गया। पुलिस ने उनकी तलाशी ली, तो उनके कब्जे से 2.6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय आकाश पुत्र मनीष और 25 वर्षीय ठाकुर पुत्र सतपाल के रूप में हुई है, दोनों माजरा तहसील के निवासी हैं।
डीएसपी पोंटा मानवेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि वे यह गांजा कहां से लेकर आए थे और कहां भेजने जा रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर