Chhattisgarh

बैटरी व केबल की चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

सिटी कोतवाली में गिरफ्तार आरोपित व जब्त बैटरी तथा केबल।

धमतरी, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । ट्रक के बैटरी व केबल की चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी की बैटरी व केबल जब्त कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी की रात करीब नौ बजे पीड़‍ित गोपाल लहरे अपने ट्रक को आजाद टायर सिहावा रोड़ के पास खड़ा कर घर चला गया था। सुबह 17 जनवरी को वह देखा कि ट्रक के पास से आकाश मसीह व शालोम उर्फ अविनाश मसीह अपने स्कूटी से जा रहा था, जो अपने साथ एक बैटरी और वायर रखे हुए थे। गोपाल जब ट्रक के पास जाकर देखा तो बैटरी गायब मिला। पीड़ि‍त की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी। पीड़‍ित के बताए अनुसार आशंका के आधार पर पुलिस ने आकाश मसीह व शालोम उर्फ अविनाश मसीह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपितों के पास से बैटरी व केबल जब्त किया। गिरफ्तार आरोपितों में आकाश मसीह 21 वर्ष टिकरापारा धमतरी और शालोम 18 वर्ष टिकरापारा धमतरी शामिल है। दोनों को आज शन‍िवार को न्‍यायालय में पेशकर न्‍याय‍िक र‍िमांड पर भेज द‍िया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top