Chhattisgarh

मुख्यमंत्री साय के कार्यक्रम में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने  वाले दो युवक गिरफ्तार 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार शाम को बिलासपुर दौरे के दौरान , प्रतिबन्ध के बावजूद अरपा रिवर व्यू के नो-फ्लाइंग ज़ोन में बिना अनुमति ड्रोन को उड़ाने के मामले में यहाँ की सिविल लाइन पुलिस ने दो युवकों को रविवार की देर रात गिरफ्तार किया है। ड्रोन मुख्यमंत्री के आसपास भी मंडराता नजर आया था। इसे सुरक्षा में एक बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान तेलीपारा काली मंदिर के पास रहने वाले 23 वर्षीय ताहा भारमल पिता तुराब भारमल और गांधी चौक फजलबाड़ा निवासी 23 वर्षीय अदनान सैफी पिता बुरहानुद्दीन के रूप में हुई है। दोनों आरोपित बिना अनुमति ड्रोन ऑपरेट कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की और मौके से दो ड्रोन जब्त किए हैं।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top