
धर्मशाला, 04 मई (Udaipur Kiran) । धर्मशाला में आईपीएल मैचों को लेकर मुस्तैद सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद शनिवार की देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मध्य प्रदेश से धर्मशाला घूमने आईं दो युवतियों को एक बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर से लिफ्ट लेना मंहगा पड़ गया। लिफ्ट लेने के बाद कोतवाली बाजार पंहुचने पर जब युवतियों ने गाड़ी रोकने को कहा तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय रफ्तार और बढ़ा दी। हालात को देखते हुए युवतियों ने अपनी सुरक्षा के लिए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। रात करीब 10 बजे की यह घटना विनोद रसोई के प्रबंधक ने देखी। गाड़ी पर एचपी गवर्नमेंट लिखा था।
पहले एक युवती ने और फिर कुछ क्षणों बाद दूसरी लड़की ने बोलेरे से छलांग लगाई। इस घटना के बाद कोतवाली बाजार व्यापार मंडल के सदस्यों ने घायल युवतियों को जोनल अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया। प्राथमिक उपचार के बाद युवतियों ने पूरी घटना के बारे में बताया।
उधर एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर के अनुसार युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। गाड़ी और ड्राइवर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। साथ ही मामले की गहन जांच की मांग भी की है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
