Uttar Pradesh

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार, दो महिलाओं की मौत व  चार घायल 

दुर्घटनाग्रस्त कार

फिरोजाबाद, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

दिल्ली के सुरेंद्र कालोनी पार्ट 3 जड़ौदा बुराड़ी संत नगर निवासी सुमित अपनी मां आशा देवी (52), मीरा देवी (48), सुमित की पत्नी लक्ष्मी, पुत्र आरव, बेटी शिवन्या, अमांशु के साथ कुंभ स्नान कर वापस दिल्ली लौट रहे थे। कार जैसे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत किलोमीटर 40 पर पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार दो महिलाओं आशा देवी व मीरा देवी की मौत हो गई। जबकि बाकी लोग घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी मटसेना का कहना है कि एक्सप्रेस वे पर हादसा हुआ है। हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है। जबकि चार लोग घायल है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top