कानपुर,04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कल्यानपुर थाने की पुलिस टीम ने राह चलते हुए महिलाओं से चोरी करने वाली महाराष्ट्र की दो महिलाओं को ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं के कब्जे से नकदी एवं जेवरात बरामद किया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित महाराष्ट्र के रोतमाल निवासी रीना पत्नी कृष्णा और इसकी पड़ोसन राधिका पत्नी शनि जो वर्तमान में कानपुर नगर के जूही थाना क्षेत्र में स्थित परमपुरवा गांव निवासी सरस्वती के घर किराए का कमरा लेकर रह रही थी। इससे पूर्व भी दोनों के खिलाफ कोतवाली, शिवराजपुर, रेल बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि अपने शौक, मौज एवं खर्च पूरा करने के लिए राह चलते अकेली महिलाओं के साथ बातचीत कर पहले ध्यान भटकाती है और राहगीर महिला का पर्स को ब्लेड से काटकर चोरी करती है। पुलिस टीम ने दोनों कब्जे से सफेद धातु का सिक्का, एसबीआई की पासबुक, 1192 रुपए नगद, दो सर्जिकल ब्लेड बरामद किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल