Uttrakhand

स्कूटी सवार दो महिला नशा तस्कर गिरफ्तार

महिला नशा तस्कर

हरिद्वार, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नशीले पदार्थों की तस्करी और आपूर्ति में महिलाएं भी अब पीछे नहीं हैं। हरिद्वार पुलिस ने स्कूटी सवार ऐसी ही दो महिला नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने नारकोटिक्स अधिनियम में केस दर्ज किया है। महिला उप निरीक्षक सोनल रावत पुलिस टीम के साथ बीएचईएल सेक्टर-दो तिराहे से आगे रोड बने पब्लिक शौचालय के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी भगत सिंह चौक की तरफ से एक तेज रफ्तार स्कूटी पर दो महिलाएं आती दिखाई दी। पुलिस को चेकिंग करते देख महिलाएं स्कूटी मोड़ कर वापस भागने लगी। पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर जाकर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके बैग से एक किलो गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार की गई महिलाओं में से एक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नहटौर की रहने वाली है, जो अस्थायी रूप से ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरवान में रह रही थी। उसकी साथी महिला लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर की निवासी है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top