जम्मू, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत दो महिला ओवरग्राउंड वर्कर (आतंकियों की सहयोगी) को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार दोनों महिलाओं को आतंकवादियों का सहयोग करने के आरोप में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है। दोनों की पहचान मरियमा बेगम निवासी लौधरा, बसंतगढ़ और अरशद बेगम निवासी राय चक, बसंतगढ़ उधमपुर के रूप में हुई है। इन दाेनाें की गतिविधियां राज्य की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा माना गया था। यह दाेनाें आतंकवादी समूहों को रसद सहायता पहुंचाने और आतंकवादी संगठनों के लिए मार्गदर्शक और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने में शामिल पायी गई थीं। उनकी गतिविधियों ने सार्वजनिक सुरक्षा और शांति के लिए एक गंभीर खतरा पैदा किया कर दिया था।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह